हापुड़, नवम्बर 26 -- कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में सह अभियुक्त को पुलिस ने रिमांड पर लेकर एक तमंचा बरामद किया है। आरोपी से तमंचा बरामद होने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि जनपद मेरठ के थाना किठौर क्षेत्र अंतर्गत गांव ललियाना निवासी एहेतेशाम के खिलाफ कोतवाली में क्षेत्र के हरियाणा मुर्थल ढाबे पर फायरिंग कर हत्या के प्रयास में सहयोगी बनने की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। जिसके बाद आरोपी न्यायालय में पेश हो गया। मंगलवार को पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर आई और उसकी निशानदेही पर जंगल से एक तमंचा बरामद किया। आरोपी से तमंचा बरामद करने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...