गोरखपुर, सितम्बर 30 -- चौरीचौरा/सरदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा क्षेत्र के सरैया ब्लॉक रोड पर रविवार को हुई घटना में पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। युवती की तहरीर पर दर्ज केस के अनुसार आरोपितों ने उसके घर पर पत्थरबाजी कर जान से मारने की कोशिश की थी। इस मामले में चार नामजद और 12 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, बलवा, तोड़फोड़ सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। मंगलवार को पुलिस ने सरैया निवासी रोहन पुत्र अर्जुन, रीता देवी पत्नी अर्जुन, मालती देवी पत्नी कमलेश निषाद और आमकोल निवासी विशाल पुत्र रामअशीष यादव को गिरफ्तार किया। पुलिस अन्य संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। घटना के दौरान मनबढ़ युवकों ने युवती के घर पर पटाखा फोड़कर दरवाजा पीटा। विरोध करने पर उन्हो...