मऊ, मई 22 -- मऊ। कोपागंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मारपीट के दौरान तमंचे से हत्या के प्रयास के मामले में फरार दो आरोपियों अजीत यादव और अजय ने बुधवार को आत्म समर्पण कर दिया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉक्टर कृष्ण प्रताप सिंह ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। मामला कोपागंज थाना क्षेत्र का है। मामले में दोनों आरोपियों पर आरोप है कि वे अपने साथियों के साथ मिलकर सोड़सर निवासी वादी मुकदमा के भाई अभिषेक, मनीष और उसके चचेरे भाई राधेश्याम, रामध्यान को जान मारने की नीयत से लाठी-डण्डे, चाकू और तमंचे से प्राण घातक हमला किए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...