बाराबंकी, मई 31 -- बाराबंकी। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के अवसेरीपुर गांव में वर्ष 2014 में एक व्यक्ति के हत्या के प्रयास में कोर्ट ने दो अभियुक्तों को सात-सात साल सश्रम कारावास की सजा दी है। प्रत्येक अभियुक्त पर 40 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया गया है। अवसेरीपुर गांव निवासी राकेश कुमार पुत्र गनेश प्रसाद ने 24 मई 2014 को पुलिस को तहरीर देर कर राजेश कुमार पुत्र गनेश प्रसाद निवासी अवसेरीपुर व छुटकऊ उर्फ सुरेन्द्र कुमार पुत्र झबरू निवासी बल्लोपुर थाना मोहम्मदपुर खाला पर अपने व पड़ोसी पर बम से हमला कर जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया था। इसमें वह चोटिल भी हुए थे। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया था। विवेचना पूरी होने पर कोर्ट में चार्जशीट फाइल की गई थी। न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (ईसी एक्ट) द्वारा मामले की सुनवाई करते ह...