भभुआ, अगस्त 12 -- पेज तीन की खबर हत्या के प्रयास में तीन व एसीएसटी में सात आरोपी को भेजा जेल रामपुर, एक संवाददाता। स्थानीय करमचट थाना क्षेत्र के लेवाबाध में हत्या के प्रयास के मामले में तीन को जेल भेजा गया। तीनों आरोपी लेवाबाध गांव के बबुआ राम, उपेन्द्र राम व अर्जुन राम बताया जाता है। वहीं एसीएसटी मुकदमा के मामले में 7 अभियुक्त को जेल भेजा गया है। आरोपी रितेश चौधरी,गुड्ड चौधरी, महेंद्र चौधरी, सुरज कुमार, कुदरा थाना क्षेत्र फकराबाद गांव के है। वहीं अंजन कुमार,व राजेश्वर चौधरी करमचट थाना क्षेत्र बाराडिह गांव के बताया जाता है। इस बात कि जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि सभी आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपी को जेल भेजा गया है। चार पंचायत के बिजली उपभोक्ताओं ने सीएम की सुनी बात...