प्रयागराज, जुलाई 13 -- प्रयागराज। कौंधियारा थाने की पुलिस ने हत्या के प्रयास में एक वांछित को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी नचकऊ पटेल निवासी बड़गोहना खुर्द ने बताया कि गांव के ही नवाब अली से पुरानी रंजिश चल रही थी। इसी विवाद में आठ जुलाई को मारपीट के दौरान नवाब अली पर कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला कर फरार हो गया था। घायल नवाब अली के भाई रहमान अली ने थाने में नामजद एफआईआर दर्ज करवाई थी। पुलिस मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी थी। पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर कौंधियारा से आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...