कौशाम्बी, जून 9 -- पड़ोसी युवक की हत्या का प्रयास करने के मामले में फरार चले सरायअकिल के फकीराबाद मोहल्ला निवासी सगे भाइयों की संपत्ति जल्द ही कुर्क कर दी जाएगी। नोटिस के बाद भी आत्मसमर्पण नहीं करने पर रविवार को पुलिस ने मुकदमा दर्ज करा दिया है। न्यायालय का आदेश मिलते ही कुर्की की कार्रवाई होगी। सरायअकिल कस्बे के फकीराबाद मोहल्ला निवासी राजू दिवाकर, ननका दिवाकर व प्रमोद दिवाकर सगे भाई हैं। पड़ोसी युवक की हत्या का प्रयास करने के मामले में तीनों 29 सितम्बर 2024 से फरार चल रहे हैं। गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई बार संभावित ठिकानों पर छापामारी की लेकिन, सफलता नहीं मिली। उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर महीने भर पहले आरोपियों के मकान में नोटिस चस्पा की गई थी। इसमें सरेंडर करने के लिए 30 दिन का समय दिया गया था। इस अवध...