बुलंदशहर, नवम्बर 25 -- खुर्जा । 22 फरवरी 2017 को सुमित उर्फ बीलम निवासी विवेक विहार कॉलोनी अपने दोस्त सचिन के साथ कालिंदी कुंज से अपने घर जा रहा था। वहीं रास्ते में पहले से पड़ोसी विक्की और पप्पन पहले से घात लगाकर बैठे थे। दोनों से पीड़ित की पुरानी रंजिश थी। इसमें विक्की ने तमंचे से सुमित व सचिन पर तमंचे से गोली चलाई, जिसमें दोनों के गोली लगी। अलीगढ़ मेडिकल में उपचार भी चला। इसमें सुमित की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा आईपीसी 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया। अप्रैल 2017 में न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की गई। घटना में पप्पन के खिलाफ साक्ष्य नहीं मिलने पर विवेचना में नाम हटा दिया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बुलंदशहर की ओर से 31 मई को दंड वाद खुर्जा सत्र न्यायालय को सुपुर्द किया गया। न्यायाधीश दिलीप कुमार सचान ने बताया कि मामले में...