गोपालगंज, नवम्बर 25 -- गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि पुलिस ने मंगलवार को पूरे जिले में अभियान चलाकर महज 24 घंटे में हत्या के प्रयास, मारपीट सहित विभिन्न अपराधिक घटनाओं में शामिल 19 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में मारपीट, गाली-गलौज व सबसे अधिक शराब बेचने व पीने के मामले में आरोपित हैं। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने बीएनएस के कई गंभीर धारा में नामजद कटेया थाने के लोहतो गांव के गुडन पांडेय, नगर थाने के कैथवलिया हजियापुर के सुमित सौरभ, थावे थाने के धतिवना गांव के जीतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, कुचायकोट के खजुरिया गांव के रोहित कुमार कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। इधर, शराब पीने व बेचने के आरोप में पुलिस ने उचकागांव थाने के पाखोपाली गांव के पंकज कुमार, गोपालपुर के लछपुर गांव के उदयभान ओझा, मीरगंज के प्रज्ञानगर के ध्रुप चौधरी,...