देवघर, नवम्बर 8 -- देवघर। बिक्की राउत को गोली मारकर हत्या करने के प्रयास मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस टीमों ने बिहार के बांका, भागलपुर और झारखंड के दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी की। जहां आरोपियों के घर और रिश्तेदारों के ठिकाने बताए जा रहे थे। बावजूद इसके, पुलिस के हाथ अब तक कोई सफलता नहीं लगी है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह मोहनपुर थाना के अघनुआं गांव के पास नकाबपोस अपराधियों ने झालर गांव निवासी बिक्की राउत पर जानलेवा हमला किया था। घटना बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थीं, जिसमें बिक्की राउत गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वह इस घटना में बाल-बाल बच गए । स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक उप स्वास्थ्य क...