नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी जिला पुलिस ने मंगलवार को मंडोली जेल के बाहर एक युवक को गोली मारने के मामले में नाबालिग समेत दो आरोपियों को पकड़ा है। बालिग आरोपी की पहचान 22 वर्षीय अंकुश के रूप में हुई है। दोनों आरोपी ने कल्याणपुरी और मंडोली में गोलीबारी की थी। पुलिस ने इनके पास से तमंचा और बाइक बरामद की है। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि गत 24 नवंबर को कल्याणपुरी में गोलीबारी की वारदात की पीसीआर कॉल मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को चश्मदीद ने बताया कि वह अपनी मां और बड़े भाई के साथ कल्याणपुरी के छोटे पार्क में बैठा था। इसी दौरान अंकुश आया और गोली चलाकर फरार हो गया। जांच में पुलिस को पता चला कि मंडोली जेल के बाहर सोमवीर नामक युवक को भी इसने ही गोली मारी थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।

हिंदी ह...