अंबेडकर नगर, जून 1 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं से सम्बन्धित मुकदमे में फरार अभियुक्त दिनकर त्रिपाठी उर्फ सोनू निवासी पंथीपुर ने न्यायालय में समर्पण कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अभियुक्त ने उस समय आत्मसमर्पण किया। अशरफपुर मजगवां निवासी विशाल सिंह ने बीते सात अप्रैल को दिए तहरीर में कहा था कि वह गांव में महेंद्र के यहां रामायण भंडारे में गए थे। उसी समय रमेश तिवारी व दिनकर त्रिपाठी उर्फ सोनू ने गाली गलौज देते हुए मारपीट की। सोनू ने उसके सर पर चाकू से कई बार वार कर के गम्भीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस ने एक अभियुक्त को जेल भेज दिया था। इस घटना का मुख्य आरोपी दिनकर त्रिपाठी उर्फ सोनू फरार चल रहा था। उसके विरुद्ध पुलिस ने बीते 19 मई को मुनादी कराकर उसके विरुद्ध फरार होने क...