जहानाबाद, जुलाई 14 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में फरार अभियुक्तों एवं शराब के धंधेबाजों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक सप्ताह के भीतर पुलिस कर्मियों ने 35 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें पांच व्यक्ति हत्या का प्रयास मामले के आरोपित हैं। एक की गिरफ्तारी पोक्सो एक्ट के मामले में की गई है। 17 लोग शराब पीने के मामले में पकड़े गए हैं जबकि अन्य 12 गिरफ्तारियां हुई है। एसपी विनीत कुमार के हवाले से सोमवार को यह जानकारी दी गई। बताया गया है कि इस दौरान छापेमारी के क्रम में 1280 किलो जावा महुआ विनष्ट किया गया। शराब बनाने की दो भट्ठी भी तोड़ी गई। उन्होंने यह भी बताया है कि विधि - व्यवस्था के मधे नजर विभिन्न सड़क मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया गया है जिसमें एक हाईवा ट्रक जप्त किया गया। ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने के मा...