मधुबनी, अगस्त 26 -- मधेपुर,निज संवाददाता। प्रखंड के भेजा थाने के परवलपुर गांव में हत्या के प्रयास मामले के एक फरार आरोपित के घर की दीवार पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। न्यायालय के आदेश से यह कार्रवाई एसआई विद्या भूषण चौबे एवं एएसआई सह केस अनुसंधानक सुदेश कुमार ने पुलिस कर्मियों के सहयोग से की। डुगडुगी बजाकर परवलपुर गांव में एक आरोपी राज कुमार यादव के घर की दीवार पर इश्तेहार चस्पाया गया। भेजा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि भेजा थाना में दर्ज एफआईआर मामले के फरार आरोपी परवलपुर गांव निवासी राज कुमार यादव के घर की दीवार पर इश्तेहार चिपकाया गया है। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि फरार आरोपी को इश्तेहार के जरिये नोटिस दी गई है कि शीघ्र न्यायालय में उपस्थित हों नहीं तो कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...