जहानाबाद, नवम्बर 17 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाये गए अभियान के तहत संगीन एवं सामान्य कांडों में 21 लोग गिरफ्तार किए गए । चोरी की एक बाइक बरामद की गई। साढ़े तीन लाख रुपए से अधिक जुर्माना के रूप में राजस्व की भी वसूली हुई। सोमवार को एसपी विनीत कुमार ने पिछले एक सप्ताह के दौरान की गई पुलिस की कार्रवाई के बारे में ऊक्त जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि हत्या के प्रयास के मामले में छह, दुष्कर्म मामले में एक, गंभीर अपराध के मामले में एक, अन्य मामलों में तीन और शराब पीने के मामलों में 10 लोग पकड़े गए। उन्होंने बताया कि इस दौरान विधि - व्यवस्था को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्र में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था। यातायात नियम का उल्लंघन करने के मामले में तीन लाख 72 हजार रुपये फाइन के रूप...