उन्नाव, जून 30 -- सफीपुर। थाना पुलिस ने रविवार सुबह दबिश देकर हत्या के प्रयास मामले के वांछित आरोपित को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है। सराय गांव के रहने वाले काशी प्रसाद ने तहरीर देकर बताया कि बेटा सोनू गांव की दुकान पर सामान लेने गया था। जहां सराय सकहन गांव निवासी मनीष पुत्र राकेश व वेदराज पुत्र पूरन तथा मंगल पुत्र कुशेहर ने मारपीट कर चाकू हमला कर जख्मी कर दिया था। पुलिस केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी हुई थी। रविवार घर पर दबिश देकर पुलिस ने वेदराज को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...