संतकबीरनगर, दिसम्बर 3 -- संतकबीरनगर/धनघटा, हिटी। धनघटा पुलिस ने मंगलवार को मझौरा तिराहे के पास से हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी के पास से पिस्टल और दो अदद कारतूस बरामद किया। चार आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। धनघटा क्षेत्र के दुल्हापार के रहने वाले धनंजय सिंह पुत्र विक्रम सिंह ने 26 नवंबर को पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा कि वह 25 नवंबर 2025 को अपने बाजार दुल्हापार में घरेलू सामान लेने के लिए गए थे। आरोप है कि उसी समय पुरानी रंजिश को लेकर नितीश सिंह उर्फ अक्षय सिंह, ध्रुप सिंह, रोहित सिंह, अश्वनी व गोपी निवासी अमौली अवैध असलहा लेकर पहुंच गए। उक्त लोग गाली गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से फायर कर दिए। गोली मिस होने पर अक्षय सिंह ने असलहे की बट से उसे मार कर लहूलुहान कर दिए। श...