गाज़ियाबाद, अगस्त 19 -- गाजियाबाद। बीते जून माह में पिता-पुत्र और उनके परिजनों पर जानलेवा हमला करने वाले बावरिया गिरोह के एक सदस्य को मसूरी पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। दोनों पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश अपने साथियों के साथ चोरी करने जा रहा था। पिता-पुत्र ने देखकर शोर मचाया तो उन पर जानलेवा हमला कर दिया। डासना जेल के पीछे नाहल रोड पर रहने वाले चेतन ने 29 जून 2025 को मसूरी थाने में केस दर्ज कराया था कि रात में वह वह और उनके पिता घर के बाहर सो रहे थे। तड़के करीब तीन बजे कुछ अज्ञात व्यक्ति आए और बोले कि उनकी बहन घर से चली गई है, उसे वह ढूंढ़ रहे हैं। उन्होंने अपने यहां उनकी बहन के न होने की बात बताई तो आरोपियों ने उनके और उनके पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर परिजन घर से बाहर आए तो आरोपिय...