कानपुर, नवम्बर 8 -- भोगनीपुर पुलिस ने मारपीट व हत्या के प्रयास के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद दोनों का पुलिस ने चालान कर दिया। पुखरायां कस्बे के सुखाई तालाब के रहने वाले त्रिलोक कुमार तिवारी पुत्र अनंत तिवारी ने 7 नवंबर को भोगनीपुर थाने में मूसानगर थाना क्षेत्र के बउआ गांव के रहने वाले सुरजीत सिंह उर्फ बेटा सिंह पुत्र लाखन सिंह व प्रदीप सिंह पुत्र लाखन सिंह आदि के खिलाफ गंंभीर चोट पहुंचा कर हत्या का प्रयास करने, जान से मारने की धमकी देने व संपत्ति को क्षति पहुंचाने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण का भेजा था। शनिवार को पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। भोगनीपुर कोतवाल अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों का चालान कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस...