नोएडा, दिसम्बर 27 -- ग्रेटर नोएडा। जिला न्यायालय ने हत्या के प्रयास के मामले में एक आरोपी दीपक नागर की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। जारचा कोतवाली में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। अभियोजन के अनुसार घटना एक अक्तूबर 2025 को गांव रसूलपुर की है। आरोप है कि ग्राम प्रधान के घर पर बैठे युवकों पर हमला किया गया, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। बचाव पक्ष ने कहा कि घटना के समय आरोपी अपने घर पर मौजूद था और उसके खिलाफ कोई ठोस स्वतंत्र साक्ष्य या सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध नहीं है। वहीं अभियोजन ने अदालत को बताया कि आरोपी की भूमिका सह आरोपियों के समान है, जिनकी अग्रिम जमानत याचिकाएं न्यायालय द्वारा पूर्व में 16 अक्तूबर 2025 को खारिज की जा चुकी है। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद कहा कि यह अग्रिम जमानत देने का क...