संतकबीरनगर, जुलाई 30 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले की बखिरा पुलिस ने बौरव्यास चौराहा नहर पुलिया के पास से प्रधान के बेटे को गोली मार कर घायल करने के मामले के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। एसओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 16 जुलाई की शाम करीब सवा छह बजे बघौली ब्लॉक के ग्राम तिघरा के पास करैली के प्रधान विद्याधर यादव के 24 वर्षीय बेटे देवेंद्र यादव को कुछ लोगों ने रंजिश में गोली मारकर घायल कर दिया था। मामले में पीड़ित देवेंद्र यादव की तहरीर के आधार पर बंटी पाठक, अनुराग उर्फ डान निवासी सिंहटीकर, सौरभ मिश्रा और अंकित मिश्रा निवासी समदहा व कुछ अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर किया गया। रविवार को इस मामले के मुख्य आरोपी शिवम पाठक उर्फ बंटी पाठक निवासी सिहटीकर और अमन पाल निवासी लखनापार महुली को गिरफ्तार कर घटना मे...