मधुबनी, जुलाई 14 -- मधेपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के भेजा थाने के डारह तथा डारह नवटोलिया गांव में हत्या के प्रयास के दो मामले के 15 फरार आरोपितों के घर की दीवार पर रविवार को पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। न्यायालय के आदेश से यह कार्रवाई भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार, अपर थानाध्यक्ष वशिष्ट कापर, एएसआई राज कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों के सहयोग से की। डुगडुगी बजाकर डारह गांव में ग्यारह तथा डारह नवटोलिया गांव में चार आरोपियों के घर पर इश्तेहार चस्पाया गया। भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार तथा अपर थानाध्यक्ष वशिष्ट कापर ने बताया कि भेजा थाना में दर्ज एफआईआर 52/2020 मामले के फरार आरोपी डारह गांव निवासी मो जसीमुद्दीन, मो जाकिर, मो लुतफुर, वली मोहम्मद, मो हलीम, पिरू मियां, मो नन्हे उर्फ अजीबुर रहमान, मो जालिम, नसीम, मो सलीम तथा मो तनवीर के घर की दीवार पर इश्त...