गोरखपुर, दिसम्बर 8 -- बेलीपार, हिन्दुस्तान संवाद। बेलीपार थाना क्षेत्र में पत्रकार पर हमले के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को पत्रकार पंचानन पाण्डेय को उनके ही पटीदार कृष्णचन्द, संकटमोचन और कमारी ने फोन कर खेत नापने के बहाने बुलाया और कुदाल लेकर हमला कर दिया। किसी तरह जान बचाकर वे थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज कराई। आरोप है कि शुक्रवार की सुबह फिर पटीदारों ने लोहे की रॉड से हमला किया, जिसमें उनका पैर टूट गया और वे बेहोश हो गए। बीच-बचाव करने पहुंचे उनके पिता और पत्नी पर भी हमला कर घायल कर दिया गया। पुलिस ने कृष्णचन्द पाण्डेय और संकटमोचन पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीसरा आरोपी कमारी पाण्डेय अभी फरार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...