देवरिया, अक्टूबर 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। रुद्रपुर उपनगर के सतासी इंटर कालेज के समीप आटो चालक पर चाकू से किए गए हमले के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस तीनों को न्यायालय में पेश की, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। रुद्रपुर उपनगर के दुग्धेश्वर नाथ मोहल्ले का रहने वाला अंकुश कुमार ऑटो चलाने का कार्य करता है। साथ ही दूसरे समुदाय की एक युवती से 2 वर्ष पहले शादी की थी, एक बच्चा भी है। शुक्रवार की देर रात अंकुश ऑटो लेकर घर आ रहा था, अभी वह सतासी इंटर कालेज के समीप पहुंचा था कि युवती का भाई अचानक आ गया और विवाद करने लगा। आरोप है कि इसी बीच युवती का भाई अंकुश पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे अंकुश गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार ...