गोरखपुर, नवम्बर 10 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा पुलिस ने झंगहा क्षेत्र के जंगल रसूलपुर नंबर दो निवासी व हत्या के प्रयास के आरोपी श्रवण गुप्ता को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि रविवार को आरओ पानी की आपूर्ती करने वाले राकेश मौर्या को झंगहा निवासी श्रवण गुप्ता व उसके साथियों ने जानलेवा हमला किया था। जिसमें हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया गया था। सोमवार को एसआई कृष्ण कुमार सिंह, पुनीत यादव व अभिषेक यादव ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...