मथुरा, जुलाई 2 -- मथुरा। थाना जमुनापार पुलिस ने विगत रात गांव गोहनपुर स्थित एक घर में घुस जानलेवा हमला कर हत्या के प्रयास के आरोप में वांछित चार नामजदों को रावल बिजली घर से नगला पोला की ओर जाने वाले रास्ते से सोमवार देर रात करीब ढाई बजे गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक जमुनापार अजय किशोर ने बताया कि रविवार रात गांव गोहनपुर, जमुनापार निवासी खेमा के घर में घुसकर डंडा, सरिया, धारदार हथियार प्रहार कर उसके पिता को लहूलुहान कर दिया था। पुलिस ने घायल के बेटे की तहरीर पर चार नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गयी। सोमवार रात उप निरीक्षक राजेश कुमार, विषय कुमार ने गांव रावल बिजलीघर से नगला पोला की ओर जाने वाले रोड के समीप चेकिंग के दौरान वांछित मोनू उर्फ मलूका निवासी बिलौटी, चिकसाना,भरतपुर, हीका उर्फ कीर्तिपाल, रामवीर, स...