बलिया, जनवरी 23 -- बलिया। हत्या के प्रयास के आरोपी नाबालिग को मनियर पुलिस ने अभिरक्षा में लिया। मनियर थाना क्षेत्र के अहिरौली पांडे निवासी घनश्याम पांडे ने गुरुवार को पुलिस को बताया था कि उनका बेटा चिन्मयानन्द पाण्डेय, जो मानसिक रोग से पीड़ित है, बुधवार को महलीपुर से पैदल ही घर आ रहा था। रास्ते मे राधेश्याम पाण्डेय के दरवाजे पर गांव के कुछ लोग लिट्टी-चोखा व शराब की पार्टी कर रहे थे। मौके पर चिन्मयानंद पहुंचा तो उसे चिढ़ाने लगे। मना करने पर लड़के को जान से मारने की नियत से कुल्हाड़ी (टांगी) से सिर पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही थी। इसी बीच, एसआई अच्छेलाल सरोज व जगदीश पटेल ने एक नाबालिग आरोपी को महलीपुर मठिया तिराहे के पास से पुलिस अभिरक्षा में लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...