कोडरमा, नवम्बर 10 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त अजय सिंह के घर पर न्यायालय का इश्तेहार रविवार को चिपकाया है। यह कार्रवाई एसीजेएम कोर्ट, कोडरमा के आदेश पर की गई। अभियुक्त अजय सिंह, पिता बाजो सिंह, निवासी असनाबाद पेट्रोल पंप के सामने स्थित अजय कबाड़ी दुकान, थाना तिलैया, जिला कोडरमा का रहने वाला है। उसके विरुद्ध तिलैया थाना में केस दर्ज है। मामले के अनुसंधानकर्ता सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि अभियुक्त पर हत्या का प्रयास करने का आरोप है और वह लंबे समय से फरार चल रहा है। न्यायालय ने उसे 17 नवंबर 2025 को पूर्वाह्न 11 बजे उपस्थित होने का आदेश दिया है। इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई के दौरान अनुसंधानकर्ता सहित तिलैया थाना पुलिस दल, महिला एवं पुरुष सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।...