कानपुर, मई 9 -- कानपुर देहात, संवाददाता। भोगनीपुर कोतवाली के मलासा गांव में 13 अप्रैल को घर में घुसकर जान लेवा हमला करने के मामले में पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी पर गंभीर नहीं है। तीन आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। पीड़ित परिवार की महिला ने एडीजी कानपुर से गुहार लगाई है। मलासा गांव निवासी संतोष देवी ने बताया कि 13 अप्रैल को गांव के ही सुभाष, राजकुमार, शिवबहादुर,विनय, गुडडे, सोनम आदि धारदार औजारों को लेकर उसके घर में घुस आये। इनमें से कुछ लोग कट्टे लिये थे। घर में घुसकर मारपीट की । इसमें उसके पुत्र शैलेन्द्र, पति श्रवण कुमार, छोटे बेटे बाबू के अलावा छोटी बेटी को भी मारकर गंभीर चोटें पहुंचाईं। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद अब तक सिर्फ तीन आरोपितों को ही गिरफ्तार किया। उसके बाद से पुलि...