कुशीनगर, जून 24 -- पडरौना, कुशीनगर। तमकुहीराज थाने की पुलिस ने हत्या के प्रयास आदि के मामले में वांछित अभियुक्त को एक अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त आकाश कुशवाहा पुत्र ईश्वरचन्द्र कुशवाहा निवासी सुमही मोहन सिंह टोला आराजी तलवन्त राय थाना सेवरही को एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक कारतूस 315 के साथ चखनी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। बरादमगी के आधार मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। उसपर पहले से दो मुकदमा दर्ज है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला, दरोगा रनवीर सिंह, दिनेश कुमार साहनी, अरसालन अहमद, सिपाही मुकेश सिंह व प्रमोद सरोज शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...