रुडकी, नवम्बर 9 -- हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का डंडा भी बरामद कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। अन्य आरोपियों के नाम प्रकाश में आने पर उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...