लखनऊ, मई 24 -- लखनऊ। ठाकुरगंज पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपित प्रापर्टी डीलर सुरेश को शनिवार को बंधा रोड से गिरफ्तार कर लिया है। कन्हैया माधवपुर निवासी मो. शाहिद उर्फ राजा ने 18 मई को मुकदमा दर्ज कराया था कि कनक सिटी में एसयूवी सवार छह लोगों ने उनकी कार को ओवरटेक कर गालियां देने लगे। विरोध पर रॉड से उनपर हमला बोल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गए। किसी तरह वह जान बचाकर थाने पहुंचे थे। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज श्रीकांत राय ने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...