हाथरस, जुलाई 13 -- हत्या के प्रयास करने वाले को तमंचे के साथ पकड़ा हाथरस। शहर के मोहल्ला नाई का नगला निवासी राकेश कुमार पुत्र मंगल सैन ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उनके बेटे पर गिर्राज किशोर द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हमला किया गया था। जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया। जिससे वह घायल हो गया था। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अभियुक्त गिर्राज किशोर पुत्र हरीसिंह निवासी शिव कॉलोनी नवीपुर थाना कोतवाली नगर को नहरोई से अलीगढ बाईपास की तरफ जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने घटना में प्रयोग किया गया एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है, जो पूर्व में जेल जा चुका है। अभियुक्त के विरुद्ध हत्या, एनडीपीएस एक्ट, मारपीट, आबकारी अधिनियम जैसी संग...