गोपालगंज, नवम्बर 20 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। पुलिस ने गुरुवार को पूरे जिले में अभियान चलाकर महज 24 घंटे के अंदर हत्या के प्रयास, मारपीट, एससी-एसटी समेत विभिन्न आपराधिक घटनाओं में शामिल 17 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में मारपीट, गाली-गलौज व सबसे अधिक शराब बेचने व पीने के मामलों से जुड़े आरोपित शामिल हैं। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि मारपीट, गाली-गलौज सहित बीएनएस के विभिन्न आपराधिक कांडों में नामजद गोपालपुर थाना क्षेत्र के संगवाडीह गांव के अर्जुन सिंह, टोला पलटराय गांव की श्रीमती देवी, बरौली के बढ़ेया गांव के मंटू कुमार तथा थावे थाना क्षेत्र के अमैठी खुर्द गांव के शकिल आलम को गिरफ्तार किया गया। इधर, पॉक्सो व एससी-एसटी एक्ट के तहत नामजद कुचायकोट थाना क्षेत्र के श्यामपुर नहरटोला गांव के लालबाबू मियां को भी गिरफ्तार किय...