गोपालगंज, अप्रैल 10 -- - 24 घंटे के अंदर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर आरोपितों को किया गिरफ्तार - सबसे अधिक शराब बेचने व पीने के आरोपित पुलिस के अभियान में विभिन्न थाना क्षेत्रों से हुए गिरफ्तार गोपालगंज। हमारे प्रतिनिधि पुलिस ने पूरे जिले में अभियान चलाकर पिछले 24 घंटे में विभिन्न अपराधिक घटनाओं में शामिल 19 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में सबसे अधिक शराब बेचने व पीने के मामले केआरोपित शामिल हैं। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने उत्पाद अधिनियम में नामजद आरोपित नगर थाने के भितभेरवा गांव के संजय कुमार राम, नीलू मांझी व शिवजी राम, मांझागढ़ थाने के विश्वम्भरपुर गांव के मुन्नी देवी, यूपी के गोरखपुर जिले के कपियरगंज थाने के लोहरपुरवां गांव के बाबुल लाल रावत को गिरफ्तार किया। उचकागांव थाने के अरना झि...