गोपालगंज, जून 8 -- - 24 घंटे के अंदर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर आरोपितों को किया गिरफ्तार - गिरफ्तार लोगों में शराब बेचने व पीने के आरोपित हैं शामिल, थाने में प्राथमिकी हुई थी दर्ज गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। पुलिस ने पूरे जिले में अभियान चलाकर महज 24 घंटे में विभिन्न अपराधिक घटनाओं में शामिल 26 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसपी अवधेश दीक्षीत ने बताया कि पुलिस ने जादोपुर थाने के सिहोरवां गांव के लालबाबू यादव, सिधवलिया थाने के सिकटिया गांव के विरेन्द्र पटेल, मांझागढ़ थाने के धर्मपरसा गांव के प्रकाश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इधर, पुलिस ने बीएनएस की 351, 115 सहित कई धाराओ में आरोपित कटेया थाने के कोइसाखुर्द गांव के सुरेन्द्र भगत, असम के जोरहट जिले के भोड़ाई थाने के सोहनी गांव के मधुनाथ उर्फ नवीन नाथ, मीरगंज के क...