गोपालगंज, अप्रैल 17 -- - 24 घंटे के अंदर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर आरोपितों को किया गिरफ्तार - गिरफ्तार लोगों में सबसे अधिक शराब बेचने व पीने के हैं आरोपित, प्राथमिकी हुई थी दर्ज गोपालगंज,हमारे प्रतिनिधि पुलिस ने गुरुवार को पूरे जिले में अभियान चलाकर महज 24 घंटे में विभिन्न अपराधिक घटनाओं में शामिल 20 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में सबसे अधिक शराब बेचने व पीने के मामले में आरोपित हैं। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस ने उत्पाद अधिनियम में नामजद आरोपित शहर के हजियापुर वार्ड 27 के अमन आलम को गिरफ्तार किया। इसी तरह बीएनएस के गंभीर धाराओं में नामजद आरोपित शहर के बड़ी बाजार वार्ड 12 के संजीव कुमार उर्फ गोविंद बरनवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उधर, शराब सेवन में श्रीपुर थाने के राजापुर खास गांव के अयोध...