फिरोजाबाद, जुलाई 25 -- न्यायालय ने हत्या के नौ दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। उन पर अर्थ दंड लगाया है। अर्थ दंड न देने पर उन्हें अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। थाना नसीरपुर के क्षेत्र कल्याणपुर निवासी रामसिंह की 2014 में मारपीट कर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में उसके चचेरे भाई श्याम सिंह ने अशोक कुमार, किशोर, नवल सिंह, रंधोर, नरेंद्र, मुनेंद्र, धीरेन्द्र, उपेंद्र, सुरेन्द्र तथा रामरतन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में 147, 148, 149, 302 का मुकदमा दर्ज किया। विवेचना के बाद न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। मुकदमा अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विशेष न्यायाधीश कोर्ट संख्या 3 पोक्सो राजीव सिंह की अदालत में चला। मुकदमे की पैरवी विशेष लोक अभियोजक प्रिय प्रताप सिंह ने की। मुकदमे के दौरान रामरतन की मृत्यु हो गई। मुकदमे क...