फरीदाबाद, अगस्त 19 -- पलवल, कार्यालय संवाददाता। पुलिस ने हत्या के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों पर शिकंजा कसा है। दोनों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। पुलिस इन मामलों को लेकर जांच जारी है। क्राइम ब्रांच होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर सिंह ने बताया कि युसूफ मर्डर मामले में कार्रवाई करते हुए सातवें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक युसूफ हसनपुर से तीन गोवंश लेकर आ रहा था, तभी उसे मित्रोल गांव के पास रोककर पीटा गया। पिटाई से घायल युसूफ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। इस मामले में पुलिस पहले ही छह आरोपियों को जेल भेज चुकी है। सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश की टीम ने सातवें आरोपी दीपक निवासी दिघोंट को गिरफ्तार किया है। चांदहट थाना प्रभारी सुंदर पाल ने बताया कि 11 जून को अलावलपुर गांव में बदमाशों ने मोहित की गोली मारकर ह...