बलिया, जुलाई 4 -- बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के टोलाशिवन राय गांव में 27 जून की रात हुए गोलू हत्याकांड के दो आरोपियों टोला फखरु राय निवासी प्रकाश सिंह तथा टोला शिवन राय निवासी देवेंद्र सिंह हैप्पी ने आत्मसमपर्ण किया है। सीजेएम शैलेश कुमार पांडेय ने दोनों आरोपियों को जेल भेजने का आदेश दिया। टोलाशिवन राय निवासी दिलीप ने पुलिस को बताया है कि मेरा पुत्र गोलू टोला फखरु राय गांव में आयोजित श्राद्ध कार्यक्रम से वापस लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में घेरकर देवेंद्र सिंह उर्फ हैप्पी , पवन सिंह, अमन, सोनू, प्रकाश, विकास, दीपांशु उर्फ विशाल तथा चार-पांच अज्ञात ने धारदार हथियार और लाठी-डंडा से हत्या कर दिया। केस दर्ज कर पुलिस कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। दो आरोपियों ने गुरुवार को पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

हिंदी हिन्दु...