कटिहार, दिसम्बर 15 -- आजमनगर। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो हत्या के मामले में आजमनगर पुलिस आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं कर पाई है। घटना का अब तक खुलासा नहीं होने से मृतक के परिजनों में नाराजगी देखी जा रही है। जानकारी के अनुसार बैरिया पंचायत के शिकटीया बैरिया गांव में असद हत्याकांड के दो सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी घटना का खुलासा नहीं हो पाया है और ना ही अभी तक गिरफ्तारी हो पाई है। जबकि महेशपुर पंचायत अंतर्गत माराडांगी गांव में असमीना खातून हत्याकांड के आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मृतिका के परिजन पुलिसिंग व्यवस्था से काफी नाराज हैं। पिता अनवार आलम का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है। परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...