कुशीनगर, मार्च 6 -- पडरौना। संदीप त्रिपाठी प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने के मामले में पुलिस ने सिर्फ गुमशुदमी दर्ज कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली थी। मृतक की मां थाने समेत उच्चाधिकारियों ने न्याय की गुहार लगाती रही। इस मामले में तीन माह बाद पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पत्नी समेत पांच लोगों पर हत्या का केस दर्ज जांच में जुटी। घटना के नौ माह व केस दर्ज होने के छह माह बाद पुलिस ने हत्या का खुलासा की है, लेकिन अब तक मृतक की लाश को बरामद न कर सकी है। पीड़ित परिवार बेटे की शव को बरामद करने तथा हत्या समेत फर्जी तरीके से जमीन लिखवाने वालों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। हत्या की खुलासा में पुलिस के मुताबिक मृतक शिवम की जायजाद की लालच में 3 जून 2024 को पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को बुला कर हत्या कर शव को नहर ले जाकर फेंक दिया...