अयोध्या, जुलाई 1 -- अयोध्या संवाददाता। इनायतनगर थाना क्षेत्र में ईंट से प्रहार कर हुई विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई है। हत्या के तीन दिन बाद भी हत्यारोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मामला थाना क्षेत्र के ग्राम मुकीमपुर स्थित केवटहिया मोहल्ले का है जहां शनिवार की शाम विवाहिता वर्षा निषाद (28) अपने घर में ही बेड पर खून से लथपथ मिली थी। मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंची इनायतनगर थाना पुलिस ने गंभीर हाल में विवाहिता को अस्पताल भेजवाया था लेकिन जिला अस्पताल पहुंचने के पूर्व रास्ते में ही विवाहिता ने दम तोड़ दिया था। प्रकरण में पुलिस में मौका-मुआयना के साथ एफएसएल की टीम बुला साक्ष्य संकलन कराया था और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया था। प्रकरण में मृतका वर्षा निषाद के पिता छोटेलाल ने इनायतनगर थाने में दह...