रामपुर, जुलाई 14 -- काशीपुर पुलिस ने हत्या के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। पैसों के विवाद के चलते आरोपियों ने युवक की पीट पीट कर हत्या कर दी थी। आरोपियों ने हादसा दिखाने के लिए युवक के ऊपर गाड़ी भी चला दी थी। पुलिस ने सोमवार को मृतक के परिजनों को मुकदमे के लिए बुलाया है। घटना उत्तरांचल के थाना काशीपुर स्थित प्रतापपुर चौकी क्षेत्र के रामनगर रोड मानपुर अड्डे की थी।अजीमनगर थाना क्षेत्र के बढ़ापुरा शुमाली निवासी युवक अमन उम्र 25 वर्ष रेता बजरी का काशीपुर में काम करता था। युवक का काशीपुर के कुछ युवकों से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार की देर शाम कुछ लोग युवक को अपने साथ पैसों का हिसाब किताब करने के लिए कार में बैठा कर ले गए। रामनगर रोड पर मानपुर अड्डे से पहले आरोपियों ने युवक को गाड़ी से उतार कर पीटना शुरू कर दिया...