गोरखपुर, जून 20 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा के बिलारी गांव में रविवार की देर रात हुई राजेन्द्र यादव (65) की निर्मम हत्या की घटना में चौथे दिन गुरुवार को भी पुलिस की जांच पड़ताल जारी रही। एक-एक करके पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि पुलिस के हाथ में हत्या की घटना को लेकर कुछ अहम सुराग लगे हैं। हालांकि पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा। सीओ अनुराग सिंह, क्राइम ब्रांच की टीम व स्थानीय पुलिस टीम ने चौथे दिन भी गांव में ग्रामीणों से घटना के संबंध में पूछताछ की। पुलिस ने सीडीआर और सर्विलांस के माध्यम से घटना की कड़ियों को जोड़ने और हत्या की गुत्थी सुलझाने का प्रयास किया। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि घटना के संबंध में काफी कुछ चीजें मिली हैं। शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जा...