बदायूं, जुलाई 30 -- साल 2020 में हुए हत्या के एक मुकदमे में मुख्य गवाह पर जानलेवा हमला करने के मामले में अलापुर थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि मुकदमे में गवाही देने से इंकार करने पर आरोपियों ने उसके ऊपर तमंचे से फायर झोंका, हालांकि वह बाल-बाल बच गया। मामला ककराला कस्बे के वार्ड नंबर 17 का है। यहां के रहने वाले नाजिम पुत्र जाफर ने दी तहरीर में कहा कि उसके भाई साजिम की वर्ष 2020 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस केस में पड़ोसी अब्दुल हक और वाहिद पुत्रगण अन्ने खां आरोपी हैं। नाजिम ने बताया कि वह इस केस का मुख्य गवाह है और आरोपी उस पर गवाही न देने के लिए दबाव बना रहे हैं। 28 जुलाई की रात करीब 9 बजे जब वह घर के बाहर बैठा था, तभी आरोपी दोनों भाई वहां आए और गालियां देते हुए धमकी देने लगे। व...