मधेपुरा, दिसम्बर 5 -- कुमारखंड,निज संवाददाता।कुमारखंड के शिक्षकों ने अररिया की शिक्षिका शिवानी के हत्या के विरोध में आक्रोशपूर्ण कैंडल मार्च निकाला । शिक्षकों की मांग है कि हत्यारे को फांसी की सजा मिले। पीड़िता को जल्द न्याय मिले। शिक्षक राज मोहन गॉंधी की अध्यक्षता में कैंडल मार्च बीआरसी रोड कुमारखंड से महर्षि मेंहीं हाईस्कूल रोड तक निकाला गया। इस दौरान शिक्षक राज मोहन गॉंधी ने कहा कि शिक्षकों के साथ आए दिन कई प्राकार के घटनाएं सामने आती है। इससे पूर्व भी कई शिक्षकों की हत्या गोलीमार कर दी गई है। कोई भी असमाजिक तत्व स्कूल आकर कुछ अपशब्द बोल कर चले जाते हैं। हम नि:सहाय शिक्षक आखिर कब-तक मौन होकर और चुप हो सहन करते रहेंगे। आज शिवानी के साथ कल किसी और के साथ घटना होते रहेंगे। आक्रोशित शिक्षक ने कहा कि हम शिक्षक बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। श...