हिन्दुस्तान संवाददाता, दिसम्बर 12 -- यूपी के प्रतापगढ़ में खेत की जोताई करने के बाद घर लौटा युवक खाना खा रहा था। तभी निमंत्रण कार्ड लेकर पहुंचे बाइक सवार तीन नकाबपोश युवक उसे बाहर बुलाए और गोलियां बरसा दी। तीन गोली लगने से वह गंभीर रूप घायल हो गया। हमलावर जौनपुर की ओर भाग निकले। घायल को परिजन सीएचसी अमरगढ़ ले आए। यहां से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, फिर प्रयागराज रेफर कर दिया गया। सीओ पट्टी, एएसपी पूर्वी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। जौनपुर की सीमा पर स्थित आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के पूरेधनी निवासी रिटायर रेलवेकर्मी ब्रह्मदेव उपाध्याय के तीन बेटों में मझला 35 वर्षीय विजय उपाध्याय उर्फ सोनू खेती करता है। गुरुवार अपराह्न करीब तीन बजे वह ट्रैक्टर से खेत की जोताई करने के बाद घर पहुंचा और अंदर खाना खाने चला गया। तभी बाइक से तीन युवक हा...