बहराइच, अगस्त 3 -- बरूआघाट अपहरण मामले में अब तक सात लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी बहराइच, संवाददाता। हत्या के इरादे से अपहरण मामले मे पुलिस ने प्रकाश में आए एक और आरोपी को धर दबोचा है। जबकि इस मामले में अब तक सात आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमे तीन जमानत पर रिहा किए जा चुके है। रामगांव एसओ राजकुमार पांडेय की ओर से गठित टीम में चौकी इंचार्ज हाईवे अयोध्या सिंह, दरोगा मैनेजर यादव, सिपाही कृष्ण कुमार चौधरी, अमित यादव ने सोहरवा गांव स्थित बैंक के बगल चाय दुकान के पास दबिश दी। पुलिस ने इसी थाने के बौंड़ी फत्तेउल्लापुर निवासी मोहम्मद कैफ को धर दबोचा है। गहन पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...