मथुरा, अक्टूबर 27 -- मथुरा। थाना राया पुलिस ने चेकिंग के दौरान राया कट के समीप से रविवार सुबह हत्या के आरोप में वांछित चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से बिना नम्बर की बाइक, लोहे का सौला, डंडा बरामद कर चालान किया। प्रभारी निरीक्षक राया रवि भूषण शर्मा ने बताया कि रविवार सुबह उप निरीक्षक निशांत पायल, त्रिदेव शर्मा पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में भ्रमण पर थे। पुलिस टीम सुबह करीब साढे आठ बजे राया कट के समीप यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा की ओर चेकिंग कर रहे थे। पुलिस टीम ने हत्या के आरोप में वांछित सुरेन्द्र सिंह, अजय रावत निवासीगण गांव भीतैला, राया को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लोहे का सौला, डंडा व बिना नम्बर प्लेट की बाइक बरामद कर चालान किया। प्रभारी निरीक्षक राया ने बताया कि 22 अक्तूबर को करीब नौ बजे...